Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan के पूर्व मंत्री ने सीमा हैदर का किया समर्थन, बोले- ‘भारत में प्यार बहुत है, संदेह की नजरों से देखना गलत’

Pakistan के पूर्व मंत्री ने सीमा हैदर का किया समर्थन, बोले- ‘भारत में प्यार बहुत है, संदेह की नजरों से देखना गलत’

By Abhimanyu 
Updated Date

Seema Haider : पाकिस्तान (Pakistan) छोड़कर अपने चार बच्चों के साथ भारत आयीं सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों दोनों देशों की मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। भारत और पाकिस्तान में सीमा को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Former Pakistan minister Fawad Chaudhry) ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। चौधरी ने सीमा हैदर की प्रेम कहानी को शाहरुख खान की फिल्मों जैसा बताया है।

पढ़ें :- VIRAL : सीमा हैदर पांचवीं बार मां बनीं ? सोशल मीडिया पर दिखाई बेटे की झलक, फैंस ने दीं बधाइयां

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख (Bollywood Actor Shahrukh) भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी खासे लोकप्रिय हैं। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Former Pakistan minister Fawad Chaudhry) समेत कई लोग सीमा हैदर की कहानी को शाहरुख की फिल्म ‘वीरा जारा’ की तरह देख रहे हैं। भारत के टीवी चैनल से बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि सीमा हैदर की कहानी पूरी फिल्मी है और इसमें काफी कुछ शाहरुख खान की फिल्मों जैसा है। चौधरी ने कहा कि पूरे मामले को देखकर लगता है कि वहां प्यार बहुत है। इसीलिए संदेह की नजरों से देखना गलत है।

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री (Former Pakistan minister) ने आगे कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि दोनों देश खुले बॉर्डर का फायदा उठा सके और जल्द ही ये सरहदें खत्म हो जाएं। दोनों ही देशों के लोग एक दूसरे से आसानी से मिल सकें और बिना किसी संदेह और शक के दोनों तरफ आवाजाही हो।

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) से नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत आयीं सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन जमानत पर रिहा हैं, लेकिन कोर्ट ने उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी है। इसके अलावा कोर्ट ने दोनों को निर्देश दिया है कि आपको अगर शहर से बाहर कहीं जाना है तो पुलिस को जानकारी देनी होगी। जबतक मुकदमा चलता है आपको कहीं नहीं जाना है।

पाकिस्तान से आयी सीमा इस वक्त सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही हैं। दोनों का दावा है कि वह शादी कर चुके हैं और एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। सीमा और सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत से संबंध रखती हैं, जबकि सचिन रबूपुरा में किराने की दुकान चलाता है।

पढ़ें :- Viral Video : सीमा हैदर ने चंद्रयान-3 के लिए रखा कठिन व्रत, बोली-'लैंडिंग तक कुछ नहीं खाऊंगी, न पिऊंगी...'
Advertisement