Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पाकिस्तान सूचना प्रसारण मंत्री बोले- अनपढ़ों का झुंड ही दुनिया में पाक की छवि के लिए खतरा

पाकिस्तान सूचना प्रसारण मंत्री बोले- अनपढ़ों का झुंड ही दुनिया में पाक की छवि के लिए खतरा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) कट्टरपंथी लोगों पर नकेल कसने में फेल ही साबित हुए है। आए दिन पाकिस्तान में कोई न कोई ऐसी हरकत करता है जिससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान (Pakistan ) का थू-थू होना, स्वाभाविक है। पाकिस्तान में भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़े प्रतीकों से जारी नफरतों का सिलसिला खत्म होने नाम नहीं ले रहा है। तहरीक-ए-लब्बैक (Tehreek-e-Labbaik) पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

मंगलवार को सोशल मीडिया पर मूर्ति तोड़ने जाने का वीडियो तेजी से वायरल है। वीडियो में पाकिस्तानी कट्टरपंथी (Pakistani fundamentalists) शख्स महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh)  की मूर्ति ध्वस्त करते नजर आ रहा है। इसके पहले भी इन मामलों में सिर्फ कार्यवाही के नाम पर बस खानापूर्ति ही हुई थी। हालांकि पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Information and Broadcasting Minister of Pakistan Fawad Chaudhry) ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है।

पढ़ें :- American Airlines flights : अमेरिकन एयरलाइंस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर  रोकी उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू किया

फवाद चौधरी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अनपढ़ों का यह झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है। बता दें कि पाकिस्तानी शख्स लाहौर के किले में स्थापित 19वीं सदी के सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh, the Sikh ruler of the 19th century) की मूर्ति को लगातार उखाड़ने की कोशिश करता है, फिर मूर्ति तोड़कर गिरा देता है। इस दौरान रणजीत सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहा है।

प्रतिमा तोड़े जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉक्टर शाहबाज गिल ने कहा है कि लाहौर में रणजीत सिंह की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह बीमार मानसिकता के लक्षण हैं। ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

तहरीक-ए-लब्बैक का सदस्य है आरोपी

चौतरफा दबाव के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस भी हरकत में आई है। महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने वाले कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक के सदस्य रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

फिर से स्थापित की जाएगी प्रतिमा

पढ़ें :- Video- ये पाकिस्तानी लड़की नहीं गई स्कूल, फिर भी बोलती है 6 फर्राटेदार भाषाएं, शुमायला ने साबित किया प्रतिभा नहीं होती संसाधन की मोहताज

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदारी ने भी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिमा को उसकी मूल स्थिति में बहाल किया जाएगा।

भारत में भी घटना पर रोष

वहीं पाकिस्तान में हुई इस घटना से भारतीय भी आहत है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस तरह की नफरत फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

पहले भी 2 बार तोड़ी जा चुकी है प्रतिमा

पाकिस्तान के लाहौर किले में बनी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण जून 2019 में किया गया था। तब से अब तक ये तीसरी घटना है जब इस प्रतिमा को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाया गया है। इससे पहले पहली बार अगस्त 2019 और दूसरी बार दिसंबर 2020 में प्रतिमा को तोड़ दिया गया था।

Advertisement