Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पाकिस्तान की चार बच्चों की मां को हुआ अपने से आधे उम्र के युवक से प्यार, बार्डर पार कर आ पहुंची UP

पाकिस्तान की चार बच्चों की मां को हुआ अपने से आधे उम्र के युवक से प्यार, बार्डर पार कर आ पहुंची UP

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ऐसा कहा जाता है कि प्यार किसी धर्म जाति या देश के फर्क को नहीं मानता। ऐसे ही पाकिस्तान (Pakistani ) की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर के साथ हुआ। सीमा को यूपी के रहने वाले अपने से छोटे  युवक सचिन से प्यार हो गया।

पढ़ें :- कठुआ में पाक पर जमकर बरसे सीएम योगी , बोले-जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनने से गुलाम कश्मीर का भारत में होगा विलय

सीमा और सचिन की दोस्ती पबजी गेम खलेने के दौरान हुई। पबजी (PUBG game) गेम खेलते खेलते दोनो का प्यार परवान चढ़ गया। प्यार भी इतना ही सीमा सारी सीमाओं को पार कर अपने उम्र से आधी उम्र के युवक के लिए भारत देश के यूपी तक आ पहुंची।

पबजी गेम को खेलते खेलते दोनो को प्यार हो गया

पाकिस्तानी महिला (Pakistani Women) सीमा गुलाम हैदर रबूपुरा कस्बे के अंबेडकर मोहल्ले के रहने वाले सचिन के साथ किराये के मकान में रह रही थी। सीमा और सचिन की पबजी गेम (PUBG game) के द्वारा दोस्ती हुई। पबजी गेम को खेलते खेलते दोनो को प्यार हो गया।

नेपाल के रास्ते से ग्रेटर नोएडा (Noida) पहुंची थी। इलाके के पड़ोसियों ने बताया कि सीमा यहां हिंदू महिलाओं की तरह रह रही थी। उसका पहनावा भी हिंदू महिलाओं की तरह था। वह साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर रहती थी। ताकि लोग उसे पहचान न सकें। इतना ही नहीं पाकिस्तानी महिला (Pakistani Women)  ने गुपचुप तरीके से ईद का त्यौहार भी मनाया था। जब मामले ने तूल पकड़ा तो लोगो को महिला के बारे में पता चला।

पढ़ें :- सीमा हैदर और सचिन की शादी कराने वाले पंडित जी-बाराती बुरे फंसे; कोर्ट ने भेजा नोटिस, इस दिन होगी सुनवाई

अपने घर में नहीं रखने कि बजाय किराया कमरा किराये पर लेकर रखा हुआ था

रबुपुरा कस्बे के अंबेडकर मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर सचिन ने पाकिस्तानी महिला सीमा को साथ रखा था। जबकि सचिन का घर में इसी मोहल्ले में है। सीमा को उसने अपने घर में नहीं रखने कि बजाय किराया कमरा किराये पर लेकर रखा हुआ था।

1 जुलाई को अचानक सचिन और सीमा को भनक लग गई कि उनके बारे में पुलिस को कुछ पता चल गया है। मकान मालिक को बाहर जाने का बहाना बना कर दोनो भाग गए। पुलिस जब पहुंची तो दोनो वहां से नदारद थे। काफी पूछताछ और मशक्त और तलाश के बाद सीमा और सचिन को हिरासत में लिया गया। यूपी एटीएस ने सोमवार महिला को चार बच्चे और उसके कथित प्रेमी को मथुरा यमुनापार के पानी गांव से पकड़ा था।

आपको बता दें कि महिला सीमा गुलाम हैदर (Pakistani Women) की 2014 में शादी हुई थी।  उसके चार बच्चे हैं।  उसका पति 2019 में दुबई चला गया और वहां पर टाइल्स लगाने का काम करता है।  इससे पहले वह नेपाल के काठमांडू में सात दिन के लिए पति के साथ टूरिस्ट वीजा पर आई थी। इस बार भी उसने अपने 4 बच्चों का टूरिस्ट वीजा बनवाया था।  इस पूरे मामले पर संदेश इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि सीमा हैदर 5वीं पास है। अहम बात यह भी है कि सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी आर्मी में तैनात है।

इस मामले में नोएडा पुलिस ने जारी किया अपना बयान

Advertisement