Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. मंगलवार 13 जून, 2023 का पंचांग: आज हनुमान चालीसा का करें पाठ, बजरंगबली को चढ़ाएं चोला

मंगलवार 13 जून, 2023 का पंचांग: आज हनुमान चालीसा का करें पाठ, बजरंगबली को चढ़ाएं चोला

By अनूप कुमार 
Updated Date

मंगलवार, 13 जून 2023 का पंचांग :  हनुमानजी को चोला चढ़ाने की सही विधि
हनुमानजी की प्रतिमा पर गंगाजल से उनका अभिषेक करें। इसके बाद सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर सबसे पहले हनुमानजी के चरणों में लगाएं और फिर प्रतिमा पर ऊपर से लेकर पैरों तक उन्हें चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी पर चांदी की वर्क, जनेऊ और साफ वस्त्र चढ़ाएं।

पढ़ें :- Kaal Bhairav Jayanti 2024 : इस दिन मनाई जाएगी काल भैरव जयंती , जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

वार: मंगलवार, 13 जून 2023
तिथि: दशमी 09:28 AM तक उसके बाद एकादशी
नक्षत्र: रेवती 01:32 PM तक उसके बाद अश्विनी
पक्ष :कृष्ण पक्ष
माह: आषाढ़
सूर्योदय: 05:07 AM
सूर्यास्त :06:49 PM
चंद्रोदय :02:04 AM, June 14
चन्द्रास्त: 02:22 PM
अभिजीत मुहूर्त :11:31 AM से 12:25 PM
सूर्य राशि: वृषभ
चन्द्र राशि :मीन

Advertisement