Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Security Lapse Case : दिल्ली पुलिस ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, आरोपियों पर चलेगा UAPA के तहत केस

Parliament Security Lapse Case : दिल्ली पुलिस ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, आरोपियों पर चलेगा UAPA के तहत केस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद सुरक्षा चूक मामले (Parliament Security Breach Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने सोमवार को कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Chargesheet) दाखिल कर दी है। इस मामले में अब आरोपियों को दो अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा और सुनवाई होगी। इस मामले में दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Governor VK Saxena) ने सभी आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत केस चलाने की मंजूरी दी है। अब पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में आरोप पत्र दायर कर दिया है।

पढ़ें :- दिल्लीवाले दिवाली पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार का जानें क्या है एक्शन प्लान

1000 पन्नों का आरोपपत्र दायर

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने सात जून को इस मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के खिलाफ करीब 1000 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था।

आरोपियों पर यूएपीए के तहत चलेगा केस

इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Governor VK Saxena) ने छह आरोपियों पर गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। इन लोगों पर 13 दिसंबर 2023 को सदन की कार्यवाही के दौरान संसद पर कथित रूप से हमला करने का आरोप है। आरोप है कि मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम, ललित झा और महेश कुमावत नामक लोगों ने संसद में अवैध रूप से प्रवेश किया। साथ ही चालू सत्र के दौरान लोकसभा में धुएं के कैन फेंके। इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने उपराज्यपाल से यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत उनके अभियोजन का अनुरोध किया था। एलजी ने रिकॉर्ड पर पर्याप्त सामग्री पाए जाने पर अभियोजन स्वीकृति प्रदान की।

पढ़ें :- महाठग सुकेश चन्द्रशेखर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली, पर जेल से नहीं होगा रिहा

इस मंजूरी से पहले समीक्षा समिति (डीओपी, तीस हजारी, दिल्ली) ने भी 30 मई को जांच एजेंसी द्वारा एकत्र किए गए संपूर्ण साक्ष्यों की जांच की। जांच में संसद हमले के मामले में आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी। इसे देखते हुए समीक्षा समिति ने पाया कि प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) के तहत मामला बनता है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने लोकसभा में सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गई शिकायत पर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन (Parliament Street Police Station) में आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की। बाद में मामले की जांच संसद मार्ग पुलिस स्टेशन (Parliament Street Police Station) से पीएस स्पेशल सेल (PS Special Cell) , नई दिल्ली की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट (Counter Intelligence Unit of New Delhi) को स्थानांतरित कर दी गई थी। जांच के दौरान उपरोक्त छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और वर्तमान में वे सभी न्यायिक हिरासत में हैं।

Advertisement