Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र आज से शुरू, प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र आज से शुरू, प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ

By Abhimanyu 
Updated Date

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र आज यानी 24 जून से शुरू हो रहा है। इस सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। हालांकि, भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartrihari Mahtab) को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने को लेकर सदन में हंगामें के आसार हैं।

पढ़ें :- 53 साल बाद निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की दो दिवसीय रथ यात्रा; कल पहुंचेंगे गुंडीचा मंदिर

दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) के पद पर नियुक्त किए गए भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartrihari Mahtab) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) शपथ दिलाएंगी। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाएगे। वहीं, भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली में अपने आवास से रवाना हुए।

इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्होंने सभी नेताओं से मुलाकात की है। अभी-अभी वह डीएमके के नेताओं से मिले हैं। सभी लोग सहमत है कि प्रोटम स्पीकर को चुनना कभी भी भारत के संसदीय इतिहास में मुद्दा नहीं रहा।

Advertisement