लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के दूसरे लहर पर धीरे धीरे ब्रेक लगती नजर आ रही है। जिस प्रकार से कोरोना की रफ्तार धीरे पड़ रही है उसी प्रकार से राज्य सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में भी ढ़ील बरतनी शुरु कर दी है। 1 जून से राज्य के वो जिलें जिनमें कोरोना के केस 600 से कम हैं। उनमें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकानों को खोलने के निर्देश दिये जा चुके हैं। यूपी में 10 जिलें ऐसे है जिनमें अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 600 से अधिक है।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
ऐसे जिलों में लखनऊ समेत वाराणसी,गौतमबुद्ध नगर,मेरठ,बरेली,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,बुलंदशहर,गोरखपुर और गाजियाबाद हैं। जहां केस अभी 600 से अधिक हैं। इन जिलों में आंशिक लॉकडाउन में कोई राहत नहीं दी जायेगी। इन सभी जिलों में जरुरी सेवायें जारी रहेंगी। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.4% दर्ज किया गया है।