Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Patiala Violence : पटियाला हिंसा मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू, IG, SSP और SP हटाए गए

Patiala Violence : पटियाला हिंसा मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू, IG, SSP और SP हटाए गए

By अनूप कुमार 
Updated Date

Patiala Violence : पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी एक मार्च को लेकर दो समूहों में झड़प में चार व्यक्तियों के घायल होने के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।  पटियाला हिंसा मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। नतीजतन पटियाला रेंज के आईजी राकेश अग्रवाल को हटा दिया गया है। एसएसपी और SP को भी हटा दिया गया है। सुखविंदर सिंह छीना को नया आईजी बनाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

पढ़ें :- आदिवासियों से नफरत करने वाली भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही करती है काम : हेमंत सोरेन

अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। दीपक पारीक को पटियाला का एसएसपी वहीं वजीर सिंह को पटियाला का एसपी बनाया गया है।इस मामले पर पटियाला की डिप्टी कमिश्नर ने कहा, शांति बनाए रखी जानी चाहिए। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है

Advertisement