Pawan Singh Asansol Seat Ticket Controversy: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के करीब तीन महीने बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने आसनसोल सीट से चुनाव न लड़ने और भाजपा को टिकट वापस करने पर बड़ा खुलासा किया है। पवन सिंह का दावा है कि वह आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन भाजपा के नेताओं ने टिकट लौटाने का दबाव उन पर बनाया था।
पढ़ें :- भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को 4 मामलों में मिली बेल, जानें पूरा मामला?
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट का टिकट जब भाजपा को लौटाया था तो सब मान रहे थे कि वह आसनसोल से टिकट दिये जाने से नाराज हैं। हालांकि, अब भोजपुरी स्टार ने एक पॉडकास्ट में इसके पीछे की सच्चाई बतायी है। पवन सिंह ने कहा कि ‘बंगाल वाली माल’ गाना पर विवाद होने के बाद उनसे टिकट वापस करवाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर आसनसोल से चुनाव न लड़ना होता तो वो पहले ही बोल देते। टिकट मिलने के बाद उनके कुछ गाने वायरल होने लगे थे, खासकर वो गाने जो बंगाल से जुड़े थे। इसके बाद कुछ भाजपा नेताओं ने इसपर चिंता जताई और पोस्टरों के वायरल होने के बाद पवन सिंह से टिकट वापस लेने को कहा था।
गौरतलब है कि आसनसोल सीट का टिकट भाजपा को वापस लौटने के बाद पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन, बिहार एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसके बाद भाजपा ने पवन सिंह को अपना नामांकन वापस लेने की चेतावनी भी दी थी। फिर भी उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और वो चुनाव हार गए। दूसरी तरफ, एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पार्टी ने अनुशासनहीनता के लिए पवन सिंह को निष्कासित कर दिया।