नई दिल्ली। रिलांयस जियो अपने यूजर्स के उपयोग के अनुसार डेटा प्लान बाजार में लाता रहता है। जियो के कुछ प्लान ज्यादा डेटा वाले हैं। जबकि कुछ रिचार्ज प्लान में कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी के साथ सीमित डेटा दिया जा रहा है। हमने जियो के 2 रिचार्ज प्लान की तुलना की है। यह प्लान 329 रुपये और 349 रुपये वाले हैं। रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले प्लान की कुल वैलिडिटी 28 दिन की है।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
यानी, यह प्लान 28 दिन चलता है। प्लान में हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है। प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। 329 रुपये वाले प्लान डेटा जियो का यह प्लान खासतौर से उन यूजर्स के लिए बहुत काम का है, जिनकी डेटा जरूरतें बहुत ज्यादा नहीं है।
यानी, जिन्हें सीमित डेटा की जरूरत पड़ती है। प्लान में टोटल 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी, 349 रुपये वाले प्लान के मुकाबले इस प्लान में तीन गुनी ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। 329 रुपये वाले प्लान में टोटल 6GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 1,000 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है।