प्रयागराज। यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS officer Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के विवाद की इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इन दिनों हर घर-घर में दोनों की चर्चा है। वहीं, ज्योति और आलोक एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में ज्योति मौर्य ने अपने पति से विवाद के मामले में कुछ मीडियाकर्मियों से बात की। जिसमें उन्होंने अपने पति आलोक (Alok Maurya) पर आपसी विवाद को सार्वजनिक कर रिश्ते को बदनाम (Defaming the Relationship) करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- UP News: नौवीं के छात्रों ने AI से बनायी महिला शिक्षक की अश्लील फोटो, फिर कर दिया वायरल; FIR दर्ज
ज्योति मौर्य (PCS officer Jyoti Maurya) ने पढ़ाई में पति (Alok Maurya) की ओर से मदद किए जाने की बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी एक-दूसरे की मदद करते ही हैं। ज्योति (Jyoti Maurya) ने यह भी जोड़ा कि मदद की इसका मतलब यह नहीं है कि आप टॉर्चर (Torture) करेंगे। सोशल मीडिया (Social Media) पर क्या चल रहा है इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत मामला है। उन्होंने कहा कि यह पति-पत्नी के बीच का झगड़ा है। इसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। जो कुछ कहना होगा वहीं कहेंगी। आलोक (Alok Maurya) से रिश्ते पर उन्होंने कहा कि रिश्ता कितना भी खराब हो जाए उसे कानूनी तौर पर सुलझाया जा सकता है लेकिन आलोक ने 12 साल के रिश्ते को पब्लिकली तार-तार कर दिया है।
बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS officer Jyoti Maurya) ने अपने पति आलोक मौर्या (Alok Maurya), उनके भाई अशोक मौर्या, विनोद मौर्या, भाभी प्रियंका मौर्या के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने आलोक (Alok Maurya) और अपने ससुराल वालों पर फॉर्च्यूनर (Fortuner) और दहेज (Dowry) के लिए उत्पीड़िन का आरोप लगाया है। इस मामले में अब जांच तेज हो गई है। धूमनगंज थाने (Dhoomanganj Police Station) के विवेचक ने ज्योति और उनके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब आलोक और अन्य आरोपितों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है। इस बीच धूमनगंज पुलिस ने ज्योति मौर्या से अन्य साक्ष्य भी मांगे हैं ताकि उनके द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि हो सके।