PDP Chief Mehbooba Mufti Car Accident: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की कार हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में पीडीपी चीफ बाल-बाल बचीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा गुरुवार को अनंतनाग जाते समय हुआ।
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
पीडीपी की ओर से बताया गया कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व सीएम और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का वाहन संगम में एक सिविलियन कार से टकरा गया।
बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती आग लगने की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं। हालांकि, उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोटें आयी है। इसके बाद पीडीपी चीफ अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ीं।