Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Pearl Gemstone : मोती पहनने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है, पूजन के बाद ही धारण करना चाहिए

Pearl Gemstone : मोती पहनने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है, पूजन के बाद ही धारण करना चाहिए

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pearl Gemstone : रत्न आभूषण देखने में सुंदर लगते है। पहनने वाले का आकर्षण बढ़ जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के प्रभाव के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। पहनने के लिए रत्नों का चयन कुंडली में ग्रहों को संतुलित करने के लिए किया जाता है। इसके लिए ज्योतिषीय परामर्श बहुत आवश्यक है। मोती रत्न पहनने वाले को चंद्रमा (चंद्र) की शक्ति प्रदान करता है और उसे शांति, आत्मविश्वास, साहस और शांति प्रदान करता है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोती, समुद्र में सीपियों से प्राप्त होने वाला अद्भुत रत्न है जो बड़ी ही दुर्लभता से मिलता है। बनावट से शुद्ध मोती बिल्कुल गोल व रंग में दूध के समान सफ़ेद होता है।

पढ़ें :- Summers Protect Basil Plant : गर्मियों में तेज धूप से ऐसे बचाएं पवित्र तुलसी का पौधा , जानें क्या करना चाहिए

इसे धारण करने से पूर्व दूध-दही-शहद-घी-तुलसी पत्ते आदि से पंचामृत स्नान कराने के बाद गंगाजल साफ कर धूप-दीप व कुमकुम से पूजन करना चाहिए।

मोती को धारण करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि गोल और लंबे आकार का मोती पहनने से धन लाभ होता है और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को शाम के वक्त चांदी में कनिष्ठा उंगली में मोती की अंगूठी धारण करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होता है।

Advertisement