Peeli Sarson Ke Totke : सबकी चाहत होती है कि उसका घर अन्न -धन से घर भरा रहे। इसके लिए व्यक्ति लाखों प्रयास करता है। सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताएं गए है। ज्योतिष शास्त्र में पीली सरसों के टोटके के बारे में बताया गया है। आइये जानते है इसके बारे में।
पढ़ें :- Devguru Brihaspati Ka Maha Parivartan : देवगुरु बृहस्पति का महापरिवर्तन 10 अप्रैल को, इन राशियों का होगा फायदा
1.गुरुवार के दिन गंगाजल से पीली सरसों को धोकर इसके कुछ दाने कपूर के साथ पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
2.घर में प्रतिदिन पीली सरसों को सबसे पहले घर के पूजा स्थल में छिड़कें। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही घर में अन्न व धन में वृद्धि होती रहेगी।
3.पीली सरसों के कुछ दाने और 1 कपूर को चांदी या स्टील की कटोरी में जला लें। मान्यता है कि धन की देवी लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है। ऐसे में पैसों की किल्लत दूर होती है।