Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-पीठाधीश्वर साध्वी जयश्रीकानंद की हालत गंभीर, दो साधुओं ने तलवार से किया हमला

Breaking-पीठाधीश्वर साध्वी जयश्रीकानंद की हालत गंभीर, दो साधुओं ने तलवार से किया हमला

By संतोष सिंह 
Updated Date

जूनागढ़। गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagadh) के भवनाथ क्षेत्र में पीठाधीश्वर साध्वी जयश्रीकानंद (Peethadhishwar Sadhvi Jayshreekanand) पर दो साधुओं ने तलवार से हमला कर दिया है। इससे साध्वी (Sadhvi )गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- BJP के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना दिया : प्रियंका गांधी

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। बता दें कि जूनागढ़ के गिरनार क्षेत्र में अग्नि अखाड़ा की साध्वी पीठाधीश्वर जयश्रीकानंद (Sadhvi Peethadhishwar Jayshreekananda of Agni Akhara) पर दो साधुओं ने हमला कर दिया। पुलिस डीएसपी हितेश धानधलिया (Police DSP Hitesh Dhandhaliya) ने बताया कि हमला करने वालों की पहचान शिवगिरी (Sivagiri) और सरस्वती गिरी (Saraswati Giri) के नाम साधुओं के रूप में हुई है।

शहर की नाकाबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

डीएसपी ने बताया कि आरोपी शिवगिरी (Sivagiri)  को शहर में नाकाबंदी कर पकड़ लिया है। अन्य आरोपी साधु सरस्वती गिरी (Sadhu Saraswati Giri)की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि साध्वी जयश्रीकानंद (Sadhvi Jayshree Kananda) अपने आश्रम से मंदिर की ओर आ रहीं थीं, उसी दौरान साधुओं ने तलवार से उन पर हमला कर दिया। अभी हमले का कारण पता नहीं चल सका है।

पढ़ें :- योगी सरकार ‘प्रोजेक्ट प्रवीण’ से 1 लाख विद्यार्थियों का करेगी कौशल विकास, चयनित माध्यमिक विद्यालयों में होगा लागू

साध्वी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि साध्वी जयश्रीकानंद (Sadhvi Jayshree Kananda) को पेट में गहरा जख्म है। फिलहाल उन्हें आईसीयू (ICU)में रखा गया है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, दूसरे को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ में 15 से 18 फरवरी के बीच शिवरात्रि का मेला लगता है। इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु संत आते हैं।

Advertisement