Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pegasus case: टीएमसी सांसद बोले-पेगासस मामले पर हो खुली चर्चा, वरना…

Pegasus case: टीएमसी सांसद बोले-पेगासस मामले पर हो खुली चर्चा, वरना…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले को लेकर देशभर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है। मॉनसून सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीमएसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के फोन की भी जासूसी कराई गयी है।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

वहीं, इसको लेकर टीमएसी नेताओं ने प्रदर्शन किया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि, इस मुद्दे को लेकर खुली चर्चा की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तब तक टीएमसी लोकसभा और राज्यसभा को चलने नहीं देगी।

उन्होंने कहा कि, तीनों कृषि कानून वापस लेने के साथ ही कल पेगासस पर चर्चा करिए अन्यथा टीएमसी का रुख 13 अगस्त तक संसद नहीं तक का है। बता दें कि, पेगासस मामले का जिन्न मॉनसून सत्र से पहले आया है, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि देश के करीब 300 से ज्यादा लोगों की जासूसी कराई गयी है। इसमें विपक्षी नेता, पत्रकार, न्याायाधीश, कैबिनेट मंत्री समेत अन्य लोग शामिल हैं।

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम की रैली से दूरी
Advertisement