Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. G20 Summit को लेकर अखिलेश यादव का तंज, कहा-विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग और देश के करोड़ों लोगों को…

G20 Summit को लेकर अखिलेश यादव का तंज, कहा-विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग और देश के करोड़ों लोगों को…

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन का आज समापन हो गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नवंबर में जी20 वर्चुअल समिट का सुझाव दिया और अध्यक्षता ब्राज़ील को सौंप दी है। जी20 में शामिल मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए थे, जिसको लेकर उनकी तरफ से सराहना भी की गयी।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

हालांकि, विपक्षी दलों की तरफ से मोदी सरकार पर निशाना भी साधा गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे भी भूखी आंख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते।

रविवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे… और देश के करोड़ों लोग है बस पाँच किलो अनाज के भरोसे! अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा। दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची। भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे भी भूखी आँख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते।

पढ़ें :- अगर उन्हें दवाई की जरूरत हो तो मैं फर्रुखाबाद से डॉक्टर बुलाकर करवा सकता हूं ​फ्री में इलाज...मुकेश राजपूत पर अखिलेश यादव का तंज
Advertisement