Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आठ महीने से मणिपुर के लोग हिंसा और तबाही झेल रहे हैं, यह सिलसिला कब रुकेगा: प्रियंका गांधी

आठ महीने से मणिपुर के लोग हिंसा और तबाही झेल रहे हैं, यह सिलसिला कब रुकेगा: प्रियंका गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर में बीते कई महीनों से हिंसा ​जारी है। इसको लेकर विपक्षी दलों की तरफ से सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सरकार को अब बिना देर किए मणिपुर के सभी पक्षों से बातचीत करके, उन्हें विश्वास में लेकर, स्थिरता और शांति लाने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू करने चाहिए।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि, मणिपुर में चार लोगों की हत्या कर दी गई। कई लोग घायल हैं, कई जिलों में कर्फ्यू है। आठ महीने से मणिपुर के लोग हत्या, हिंसा और तबाही झेल रहे हैं। यह सिलसिला कब रुकेगा? मणिपुर की सभी पार्टियों के नेताओं के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली आकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्होंने आज तक समय नहीं दिया।

इसके साथ ही कहा, न वे मणिपुर गए, न मणिपुर के बारे में बात की, न संसद में जवाब दिया, न कोई एक्शन लिया। क्या मणिपुर को यही नेतृत्व चाहिए, या विज्ञापनों की ताकत महान बताने के लिए पर्याप्त है! सरकार को अब बिना देर किए मणिपुर के सभी पक्षों से बातचीत करके, उन्हें विश्वास में लेकर, स्थिरता और शांति लाने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू करने चाहिए।

Advertisement