नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर आग लग गई है। मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल भी 28 पैसे चढ़ गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 110 रुपये के पार चला गया है। वहीं मध्य प्रदेश के रीवा में डीजल 100 रुपये से महज 2 पैसे दूर है।
पढ़ें :- मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला की डॉक्टरों ने धोखे से निकाली किडनी, छह चिकित्सकों पर FIR
दिल्ली में मंगलवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। मई के बाद पिछले रुक-रुक कर 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये महंगा हो चुका है और डीजल 8.39 रुपये तक महंगा हो चुका है।
देखें प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल?
पढ़ें :- कांग्रेस मुख्यालय का आज से बदल गया पता, सोनिया गांधी ने नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' 9-A कोटला मार्ग का किया उद्घाटन
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।