नई दिल्ली. देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम देश के कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि पिछले नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 89.54 है और डीजल प्रति लीटर 79.95 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.98 रुपये लीटर हो गई है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल
- दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल 96.00 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 83.54 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल 91.68 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है.
- बैंगलूरु में पेट्रोल 92.54 रुपये और डीजल 84.75 रुपये प्रति लीटर है.
- भोपाल में पेट्रोल 97.52 रुपये और डीजल 88.15 रुपये प्रति लीटर है.
- नोएडा में पेट्रोल 88.13 रुपये और डीजल 80.38 रुपये प्रति लीटर है.
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.17 रुपये और डीजल 79.65 रुपये प्रति लीटर है.
- पटना में पेट्रोल 91.91 रुपये और डीजल 85.18 रुपये प्रति लीटर है.
- लखनऊ में पेट्रोल 88.06 रुपये और डीजल 80.33 रुपये प्रति लीटर है.