Petrol-Diesel Price Low : पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी थी, लेकिन इसके बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने तेल के दामों को स्थिर रखा था। वहीं, शुक्रवार को कच्चे तेल के दामों में कमी आयी है, जिसके बाद भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के सस्ते रेट में मिल रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज (शुक्रवार) डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) में 0.80 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 83.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.70 फीसदी की कमी देखी गयी है और यह 79.53 डॉलर प्रति बैरल को पास कारोबार कर रहा है।
देश के इन शहरों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
-चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102,63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा।
-अजमेर में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 47 पैसे सस्ता होकर 108.89 रुपये और 94.10 रुपये लीटर बिक रहा।
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
-अमृतसर में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 98.5 रुपये और 88.83 रुपये लीटर बिक रहा।
-लखनऊ में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 96.43रुपये और 89.63 रुपये लीटर बिक रहा।
-नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.92 रुपये, डीजल 90.08 रुपये लीटर बिक रहा।
-गुरुग्राम में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये और डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 89.77 रुपये लीटर बिक रहा।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
पढ़ें :- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश
कोलकाता : पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली : पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर के फ्यूल रेट्स
आप प्रति दिन अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जान साकेत हैं। इसके लिए आपको केवल एक एसएमएस करना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज भेजकर ताजा रेट्स मालूम कर सकते हैं।