Petrol-diesel price: देश में पेट्रोल—डीजल के दामों में वृद्धि शुरू हो गई है। बीते दिनों से लगातार तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को भी तेल के दामों में वृद्धि हुई है। विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि शुरू हुई। हालांकि, चुनाव के दौरान तेल के दाम नहीं बढ़े थे।
पढ़ें :- Vinod Tawde Video : महाराष्ट्र चुनाव में BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा
वहीं, इसको लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस भी इसको लेकर लगातार हमले बोल रही है। रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने एक वीडियो ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पूरी ताकत से ही बताएंगे।
आठ साल में डीजल, पेट्रोल पर टैक्स लूट से 26,00,000 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया। चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन चुप, फिर 6 दिन में ही पेट्रोल, डीजल पर 3.75 रुपये प्रति लीटर की लूट?, अब किसकी ‘बदनसीबी’ और ‘बदनीयती’ से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है?’ बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर सरकार को घेर चुके हैं।