नई दिल्ली। भारत में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है और सवाल भी पूछा है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
इस बार उन्होंने कहा है कि, राम के भारत में सीता के नेपाल और रावण की लंका की तुलना में ज्यादा कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में लिखा है कि, ‘राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में 51 रुपये है।’
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 2, 2021
पढ़ें :- Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़कर पीटा
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।