Philippines travel ban lifted: कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कहर से बचने के लिए कई देशों ने हवाई उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था। फिलीपींस ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत और नौ अन्य देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था। अब फिलीपींस ने 6 सितंबर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोके ने बताया कि फिलीपींस भारत और नौ अन्य देशों के सभी आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, डेल्टा वेरिएंट के मामलों में ज्यादा कमी नहीं आई है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को हटाने के लिए अंतर-एजेंसी कोरोना टास्क फोर्स की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। रोके ने एक बयान में कहा कि उपरोक्त देशों से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को हालांकि उचित प्रवेश, टेस्टिंग और क्वारंटाइन प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।