नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त हुए 70,000 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान, प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बहुत बडा अवसर है। आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है। भारत के लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प ले लिया है। आने वाले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं।
पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि, भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर पर आ गया है। आने वाले कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की टॉप 3 इकॉनमी में शामिल हो जाएगा।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि फोन बैंकिंग घोटाल पिछली सरकार का सबसे बड़ा घोटाला है।
पिछली सरकार में एक खास परिवार के करीबी कुछ ताकतवर नेता बैंकों को फोन करके अपने चहेतों को हजारों करोड़ का लोन दिलवाया करते थे, जो कभी चुकाया नहीं जाता था।
फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था।
– पीएम @narendramodi
पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
पूरा देखें: https://t.co/HJhA3ZZWUM pic.twitter.com/vPBAXg7CAg
— BJP (@BJP4India) July 22, 2023
कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि, पिछली सरकार में एक खास परिवार के करीबी कुछ ताकतवर नेता बैंकों को फोन करके अपने चहेतों को हजारों करोड़ का लोन दिलवाया करते थे, जो कभी चुकाया नहीं जाता था। फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था।
आज देश में करीब 50 करोड़ जन-धन बैंक खाते खुले हैं, इसके पीछे हमारे बैंक कर्मियों का परिश्रम है, उनका सेवाभाव है। ये बैंक कर्मियों की ही मेहनत है कि कोरोना काल के दौरान सरकार करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाई। आज भारतीय टैलेंट की इज्जत हर देश, हर सेक्टर में लगातार बढ़ रही है। इसलिए पिछले 9 वर्षों में सरकार का बहुत बड़ा फोकस Skill Development पर रहा है। पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग 1.5 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?