लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे सहकार भारती उत्तर प्रदेश के जलवायु एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के अभियान के तहत मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर गोमती नगर के विराट खण्ड-3 स्थित शिव पार्क में राजीव कुमार मेहतानी के नेतृत्व में पौध रोपण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे
इस अवसर पर आक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि वह अपने घरों के कचरे से कैसे जैविक खाद बना सकते हैं? इसके अलावा प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के लिए कपड़े के थैली व स्टील के बर्तन का उपयोग किए जाने पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पेड़ों की उपयोगिता से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने वाली प्रतिभागियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरद कुमार खरे, ई. एलआर वर्मा, स्नेह लता वर्मा, हरीश कांडपाल, डी.एन यादव, बृजेश श्रीवास्तव, विजय बहादुर चौहान, पी.सी पन्त, संतोष सचान के अलावा कालोनी के अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
पढ़ें :- कहीं और छूते तब क्या होता? यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बढ़ा विवाद तो दी ये सफाई