PM Kisan yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त जारी की है। नए साल के दिन पीएम मोदी (Pm Modi) ने किसानों को ये तोहफा दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त से 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है।
पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी (PM Modi) ने किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने किसान उत्पादक संगठन से जुड़े लोगों से बातचीत की है। बता दें कि, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत पात्र किसानों को एक साल में छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। गौरतलब है कि, इससे पहले पीएम किसान निधि की नौंवी किस्त अगस्त 2021 में जारी की गई थी।
माता वैष्णो देवी परिसर में हुए हादसे पर जताया दुख
पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि मैं माता वैष्णो देवी परिसर में हुए दुःखद हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने भगदड़ में अपनों को खोया है, जो घायल हैं मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लगातार संपर्क में है। मेरी लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा जी से भी बात हुई है। राहत के काम का, घायलों के उपचार का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।