लखनऊ: सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट डेटा सेंटर पार्क बनकर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि अगस्त में इस पार्क को एक बड़ी सौगात मिल सकती है। जिसको देखने के लिए पीएम मोदी स्वयं आ सकते हैं।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ‘योट्टा डी’ नामक यह डेटा सेंटर 24 महीने में बनकर तैयार हुआ है। इस ‘योट्टा डी’ डेटा सेंटर को हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस परियोजना में पूरे 5 हजार करोड़ की लागत लगी है और माना जा रहा है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
डेटा सेंटर बिल्डिंग की कुल क्षमता- इसमें 5000 सर्वर रैक के साथ 28.8 मेगावॉट आईटी पॉवर की है सुविधा, जिससे तकरीबन 48 घंटे का आईटी पॉवर बैकअप मिल सकेगा।