Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi conferred with Fiji’s highest ‘Companion of the Order’ honour : पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

PM Modi conferred with Fiji’s highest ‘Companion of the Order’ honour : पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi conferred with Fiji’s highest ‘Companion of the Order’ honour : पापुआ न्यू गिनी ( Papua New Guinea) और फिजी (Fiji)दोनों देशों ने पीएम मोदी (PM Modi) को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। फिजी ने पीएम मोदी (pm modi) को ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ (‘Companion of the Order of Fiji’) से सम्मानित किया है तो वहीं मेजबान देश पापुआ न्यू गिनी ( Papua New Guinea) ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु’ (The Grand Companion of the Order of Logohu) से पीएम मोदी को नवाजा है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग से मिला आश्वासन, प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे : अखिलेश यादव

 

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

बता दें कि पीएम मोदी जापान से सीधे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। आज ही उन्होंने वहां तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शिरकत की। पापुआ न्यू गिनी ( Papua New Guinea) के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ सम्मेलन की सह अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को वह (जेम्स मारापे) एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में देख सकते हैं।

Advertisement