Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM मोदी ने जो बाइडेन की सेहत को लेकर जताई चिंता, प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

PM मोदी ने जो बाइडेन की सेहत को लेकर जताई चिंता, प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi expressed concern about Joe Biden’s health: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन इस समय प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की गई है। इस बीच भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने बाइडेन की खराब सेहत को लेकर चिंता व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूँ। हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी संवेदनाएँ डॉ. जिल बिडेन और उनके परिवार के साथ हैं।”

पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ​क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज

दरअसल, 18 मई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उनमें प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) के आक्रामक रूप का पता चला रहा हैं। चिंता की बात ये है कि जो बाइडेन (Joe Biden) का कैंसर अब हड्डियों तक फैल गया है। 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden)  के ऑफिस के बयान के मुताबिक, उन्हें काफी समय से पेशाब संबंधी समस्या थी। इसके बाद उन्होंने 16 मई को अस्पताल में डॉक्टर से चेकअप करवाया। इस दौरान ही डॉक्टर ने कंफर्म किया कि जो बाइडन (Joe Biden) को प्रोस्टेट कैंसर है।

पढ़ें :- आरसीबी ने केएससीए को भेजा प्रस्ताव, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI-इनेबल्ड कैमरे लगाने की मांग, 4.5 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

बाइडेन की मेडिकल रिपोर्ट में ग्लेसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) था और हड्डी में मेटास्टेसिस था। प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer)  के आक्रामक रूप का पता चलने के बाद पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार इलाज व ऑपरेशन के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। देश के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी बाइडेन की बीमारी पर दुख जाहिर किया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘मैं और मेलानिया… जो बाइडेन की हाल की मेडिकल रिपोर्ट सुनकर दुखी हैं। हम जिल और उनके परिवार के प्रति अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं और हम कामना करते हैं कि जो बाइडेन जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो जाएं।’

Advertisement