Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि, पिछले चुनाव में मैंने आपसे कहा था- अगर यहां पर कांग्रेस की सरकार आएगी तो… किसानों का कर्ज माफ करेगी और धान के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत देगी। हमने जो वादा किया था, पूरा करके दिखाया।
पढ़ें :- केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी पर आप चुप रहे, अभी तक आप दोनों के बीच ये सहयोग था चोरी छिपे
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, PM मोदी ने आपसे वादा किया था कि…सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, नोटबंदी से काला धन वापस आएगा, कृषि कानून से किसानों को फायदा होगा…लेकिन किसी के खाते में पैसे नहीं आए, किसानों ने किसान बिल को रद्द कर दिया। वहीं कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है। अब हमने घोषणा की है कि धान के लिए 3,200 रुपए मिलेंगे और यह किसानों की जरूरत के मुताबिक बढ़ते जाएंगे। हम किसानों के लिए जो भी कर सकेंगे, करके दिखा देंगे।
उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जब BJP की सरकार थी, तब आदिवासियों को तेंदूपत्ते की एक बोरी के लिए 2500 मिलता था। वहीं, कांग्रेस की सरकार में तेंदूपत्ता के लिए 4000 रुपए मिलने लगे। लेकिन अब… तेंदूपत्ता के लिए 6000 रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि, BJP की सरकार आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहती है, जबकि जल, जंगल, जमीन पर सबसे पहला हक आदिवासियों का है। BJP आदिवासियों के अधिकार छीनती है, जबकि कांग्रेस आदिवासियों को उनके अधिकार देती है।