Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi in Ayodhya: चाय थोड़ी मीठी बना दी हो…उज्‍जवला और आवास योजना के लाभार्थी मीरा ने बताया पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

PM Modi in Ayodhya: चाय थोड़ी मीठी बना दी हो…उज्‍जवला और आवास योजना के लाभार्थी मीरा ने बताया पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का बड़ा तोहफा दिया। इसके साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित उज्‍जवला और आवास योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से बातचीत की और उनके घर पर चाय भी पिया। इस दौरान उन्‍होंने मीरा से कहा कि चाय थोड़ी मीठी हो गई है।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

निषाद परिवार में खुशी की लहर
पीएम मोदी को अपने बीच पाकर यह निषाद परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है। मीरा ने मीडिया को बताया कि पीएम ने उससे पूछा कि क्‍या बनाई हो। मीरा ने चाय की बात कही तो पीएम ने कहा कि तो पिलाओ न। इस पर मीरा ने उन्‍हें चाय दी। चाय पीते हुए पीएम ने कहा कि थोड़ी मीठी बना दी हो। उन्‍होंने मीरा से सरकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में पूछा। बच्‍चों को दुलार किया और उन्‍हें आटोग्राफ भी दिया। इसके बाद पीएम वाल्मीकि एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के आने से उत्‍साहित मीरा ने मीडिया से कहा कि मेरे घर तो भगवान ही आ गए।

अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इसके अलावा सीतामढ़ी से आई महिलाओं, रक्सौल से आए श्रद्धालु से मिले। उनसे संवाद भी किया। अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की। छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई। सीतामढ़ी की महिलाओं ने मधुबनी पेंटिंग भेंट की। पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किय।

पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में जुटे लोग
पीएम मोदी का अयोध्या में रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। एयरपोर्ट से पीएम का काफिला निकला तो सड़कों के दोनों तरफ भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। पीएम सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े। पीएम अपनी कार से बाहर निकल आए। लोग यहां ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
Advertisement