Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सरकारी पैसे बर्बाद कर रहे पीएम मोदी… सीएम ममता बनर्जी ने साधा निशाना

सरकारी पैसे बर्बाद कर रहे पीएम मोदी… सीएम ममता बनर्जी ने साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए निकली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी (Pm Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कूचबिहार (Coochbehar) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) के अमेरिका दौरे पर सवाल उठाया और इसे सरकारी पैसे की बर्बादी बताया।

पढ़ें :- Mumbai Boat Accident : पीएम मोदी ने 13 मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  ने कहा कि, केंद्र सरकार आवास के 100 दिन के काम के पैसे नहीं दे रही है। ये पैसे लेकर रहेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार बदलेगी, तो पैसे लाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के अमेरिका दौरे पर निशाना साधते हुए सीएम ममता ने कहा, मोदी बाबू अमरीका जाकर पैसे बर्बाद कर रहे हैं। कभी रशिया जाते हैं, कभी कहीं और यहां हमारे लोगों को पैसे नहीं मिल रहे।

बता दें कि, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 8 जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके लिए पहले नामांकन के दौरान राज्य भर से अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आई थीं। हिंसा को लेकर बीजेपी हाईकोर्ट गई थी, जहां से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश जारी हुआ था। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन राहत नहीं मिली।

Advertisement