PM Modi Nomination: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मंगलवार 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में जीत हासिल की थी और भाजपा ने पीएम मोदी को यहां से तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है।
पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल
तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार सुबह नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गंगा के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उनकी नमो घाट की एक क्रूज यात्रा भी प्रस्तावित है, वहां से पीएम काल भैरव मंदिर जाएंगे और फिर एनडीए के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। वह अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे।
नामांकन के समय पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ 18 से ज्यादा अधिक कैबिनेट मंत्री उनके साथ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के नामांकन के मद्देनजर डीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।