नई दिल्ली: आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। प्रति वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन सात अप्रैल को यह दिन मनाता है। इस दिन का उद्देश्य पूरी दुनिया के लोगों को सेहत के प्रति सचेत करना और बताना है कि स्वास्थ्य ही सबकुछ है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही देशवासियों को कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।
पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि, “विश्व स्वास्थ्य दिवस, उन सभी लोगों की तारीफ करने का दिन है जो हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। स्वास्थ्य सेवा में रिसर्च और इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दो हराने का भी दिन है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें COVID-19 से लड़ने पर फोकस रखना चाहिए, जिसमें मास्क लगाना, नियमित रूप से हाथ धोना और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है। फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाएं।”
#WorldHealthDay is a day to reaffirm our gratitude and appreciation to all those who work day and night to keep our planet healthy. It’s also a day to reiterate our commitment to supporting research and innovation in healthcare.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2021
पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा
उन्होंने आगे लिखा कि, “भारत सरकार ने आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जनधन योजना समेत कई अन्य उपाय कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके। भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है।”