PM Modi reached US: पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार शाम (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह) अमेरिका पहुंच गए। जहां पर उनका वाशिंगटन डीसी में एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी से ब्लेअर हाउस में बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय परवासी नागरिकों ने मुलाकात की।
पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे
पीएम मोदी ने अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की। दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले हैं। यह मुलाकात कई मामलों में बेहद अहम मानी जा रही है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच डिपोर्टेशन के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, पीएम मोदी टैरिफ को लेकर भी ट्रंप से बचित कर सकते हैं। दरअसल, अमेरिका से कथित अवैध भारतीय प्रवासियों के डिपोर्टेशन को लेकर पिछले दिनों भारतीय संसद में खूब हल्ला मचा था।
बता दें कि 5 फरवरी को एक अमेरिकी सैन्य विमान से 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को अमृतसर डिपोर्ट किया गया। आगे भी सैकड़ों भारतीयों को डिपोर्ट किया जाने की संभावना है। अमेरिका की ओर से यह कार्रवाई गलत नहीं, लेकिन इस बार भारतीयों को सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ियां बांधकर लाया गया। इस मुद्दे पर विपक्ष ने भारत सरकार को घेरा था।
दूसरी तरफ, राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, इनमें भारत भी शामिल है। ट्रंप की यह नाराजगी डॉलर की जगह ब्रिक्स देशों द्वारा नई करेंसी अपनाने को लेकर है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर डॉलर कमजोर होगा। ट्रंप बार-बार ब्रिक्स देशों को इस मुद्दे पर टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा, मोदी और ट्रंप दोनों दशों के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग बढ़ाने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।