वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम काशी पहुंचे। इस दौरान शंख ध्वनि और ढोल नगाड़े के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के पहुंचने से करीब दो-तीन घंटे पहले से बही कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए। इससे पहले 22 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। शनिवार की शाम करीब सात बजकर 28 मिनट पर पीएम मोदी का विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा है। एयरपोर्ट पर मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे सड़क मार्ग के जरिए काशी विश्वनाथ धाम के लिए निकल गए।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
विश्व की सांस्कृतिक राजधानी, आध्यात्मिक ऊर्जा की अक्षय स्रोत, बाबा श्री विश्वनाथ की पावन धरा अविनाशी काशी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! pic.twitter.com/HjxUigiQoc
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 9, 2024