Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल को देंगे तीन परियोजनाओं की सौगात, सात फरवरी को करेंगे उद्धघाटन

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल को देंगे तीन परियोजनाओं की सौगात, सात फरवरी को करेंगे उद्धघाटन

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्रोलियम मंत्रालय और सड़क परिवहन विभाग की तीन परियोजनाओं का उद्धाटन करने के लिए बंगाल जायेंगे। उनका ये दौरान सात फरवरी को है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी।

पढ़ें :- Merry Christmas: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई; शेयर किया खास वीडियो

हल्दिया में प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि, बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है।

बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है और इस चुनाव में भाजपा ने 200 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 दिन में यह दूसरा बंगाल दौरा होगा।

इससे पहले पीएम मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जब ममता बनर्जी ने भाषण देने से इनकार तक कर दिया था।

 

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement