नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। इन सबसके बीच पीएम मोदी एक्शन मोड में हैं। शनिवार वह कोरोनो को लेकर हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना वायरस के साथ ही कोरेाना टीकाकरण को लेकर भी चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि, मीटिंग सुबह 11:00 बजे शुरू हुई थी।
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
हाल ही में पीएम ने कोविड-19 के को लेकर एक ऑनलाइन कार्यक्रम भी संबोधित किया था। शुक्रवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण भारत को चेताया था। उन्होंने कहा था कि सरकार का हर विभाग अपनी पूरी ताकत के साथ महामारी से लड़ रहा है और राष्ट्र के दुख को कम करने के लिए दिन रात काम कर रहा है।
गौरतलब है कि, देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा भी तीन लाख के पार है, जबकि मृतकों की संख्या भी 3 हजार से ऊपर ही है। देश में बीते 24 घंटे के अंदर 3.26 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।