Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM security lapse: जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी, पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की कर रहीं थीं जांच

PM security lapse: जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी, पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की कर रहीं थीं जांच

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM security lapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच कर रहे पैनल की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा (indu malhotra) को धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने उनके पास धमकी भरी कॉल आई थी। धमकी देने वाला शख्स या वह किस समूह से जुड़ा हुआ है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

हालांकि, धमकी भरा कॉल होना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही पीएम की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिए पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा (indu malhotra) को पैनल का अध्यक्ष नियुक्ति किया था।

बता दें कि, इससे पहले उन वकीलों को भी धमकी दी जा चुकी है जो पीएम मोदी (Pm Modi) की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किए थे। इन धमकियों के पीछे विदेश में सक्रिय खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस का हाथ बताया गया था।

गौरतलब है कि, बीते पांच जनवरी को पीएम मोदी (Pm Modi) पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर गए थे। यहां पर उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। इसको लेकर पंजाब की चन्नी सरकार सवालों के घेरे में आ गई थी। वहीं, अब इस मामले की जांच के लिए एक पैनल गठित किया गया है।

पढ़ें :- Delhi unclaimed bag :  दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग बरामद , बम स्कॉड मौके पर मौजूद
Advertisement