Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बड़े कैमरे और क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Poco X4 Pro

बड़े कैमरे और क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Poco X4 Pro

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

पोको ने बार्सिलोना में हो रहे MWC 2022 में दो नए हैंडसेट पेश किए हैं। Poco X4 Pro और Poco M4 Pro दो हैंडसेट हैं जो लॉन्च हुए हैं।

पढ़ें :- Google Search List : भारत में गूगल सर्च लिस्ट में कौन है नंबर-1? यहां जानें सब कुछ

Poco X4 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 108 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। दूसरी ओर, पोको X4 प्रो 5G एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो (67W क्षमताओं) के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे- 6GB RAM + 128GB इंटरनल जिसकी कीमत €299 (लगभग INR 25,300) और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत €349 (लगभग INR 29,500) होगी। दोनों वेरिएंट तीन कलर वेरिएंट- लेज़र ब्लू, लेज़र ब्लैक और पोको येलो में उपलब्ध हैं।

सूत्रों के अनुसार Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन 2 मार्च तक बिक्री के लिए तैयार है, लेकिन भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

पढ़ें :- YouTuber जारा डार PhD छोड़ OnlyFans Website पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी, इस फैसले से दुनिया में मचा तहलका

पोको एक्स4 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशंस

पोको एक्स4 प्रो 5जी 6.67-इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (1,080 x 2,400-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन) के साथ आएगा। स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित, नया स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ आएगा और 11GB तक के डायनेमिक रैम विस्तार का समर्थन करेगा।

स्टोरेज के लिए, डिवाइस 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक और बढ़ाया जा सकता है और डिवाइस Android 11 OS पर चलता है जो MIUI 13 ओवर-द-टॉप के साथ है।

फोटोग्राफी के लिए Poco X4 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा- 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में, डिवाइस में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Time and Live Streaming: कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
Advertisement