Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नशे के खिलाफ जारी है पुलिस का एक्शन,सोनौली पुलिस ने बरामद की 49 करोड़ की चरस

नशे के खिलाफ जारी है पुलिस का एक्शन,सोनौली पुलिस ने बरामद की 49 करोड़ की चरस

By विजय चौरसिया 
Updated Date

 सोनौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पढ़ें :- चार बहनों और मां को मौत के घाट उताकर बनाया वीडियो, कहा-योगी जी, इन्हें मत छोड़ना, ये चलाते हैं भूमाफिया गैंग, लड़कियों को बेचने का करते हैं काम

लग्जरी कार से बरामद हुआ 85 किलो चरस

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: पुलिस ने 85 किलो से अधिक चरस के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने सोनौली के पिपरहिया चौराहे पर जांच के दौरान एक कार से चरस बरामद की। दो बोरे में चरस मिली। अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

शुक्रवार को एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने चरस बरामदगी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोनौली पुलिस और एसओजी टीम ने सोनौली बार्डर के पिपरहिया चौराहे पर देर रात जांच के दौरान एक ग्रैंड विटारा यूपी 56 एयू 4501 की कार से चार अभियुक्त सहित दो बोरी में 85 किलो चरस बरामद किया.

पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने अपना नाम संतोष पासवान,संजय यादव,दीपक मिश्रा,राम अवतार यादव,निवासी सोनौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज बताया है.

पढ़ें :- यूपी को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और आएगी  तेजी : सीएम  योगी

बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से सोनाली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली ब्रह्म कुमार उपाध्याय,कांस्टेबल मनीष यादव, संजीव सिंह विशाल सिंह सहित आदि शामिल रहे.

आंखों में धूल झोंकने की कोशिश नाकाम – नशे के कारोबार में लिप्त तस्कर नित नए तरीके निकालते रहे हैं। कभी प्राइवेट वाहन से नशे की प्रतिबंधित सामग्री को इधर से उधर ले जाया जाता है। कभी दोपहिया वाहन से तस्करी होती है। इस बार लग्जरी कार से ही निकल पड़े.चरस तस्करी की योजना को पुलिस की सक्रियता ने विफल कर दिया।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

 

पढ़ें :- Lucknow Crime : पांच हत्याओं से दहला लखनऊ,नाका के होटल में बेटे ने मां और बहन समेत 5 को मौत के घाट उतारा
Advertisement