दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां यूपी भवन के 118 नंबर कमरे से पुलिस ने फर्जी IAS को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
दिल्ली के यूपी भवन के 118 नंबर कमरे से पुलिस ने फर्जी IAS को किया गिरफ्तार pic.twitter.com/E8xICRYYxH
— priya singh (@priyarajputlive) September 16, 2022
बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय में खुद की तैनाती बताकर दिल्ली के यूपी भवन में रूम बुक करने वाले फर्जी आईएस को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी भवन दिल्ली के व्यवस्था अधिकारी ने शक होने पर युवक के बारे में जानकारी की जो फर्जी पाई गई।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
कहा जा रहा है कि पुलिस को मिले दस्तावेज में आकाश कुमार सिन्हा नाम के कमरा बुक करने का लेटर पैड जारी किया गया था। आकाश कुमार सिन्हा ने एक रात रुकने के लिए लेटर पैड लिखकर व्यवस्था अधिकारी यूपी सदन को पत्र भेजा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है युवक के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने और सरकारी सेवा का उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है।