दिल्ली। पूर्व उपमुख्यमंत्री व आप पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) के साथ बद्सलुकी का मामला सामने आया है। आबकारी नीति केस में मनीष सिसौदिया को आज मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी थी। इस दौरान पुलिस मनीष सिसौदिया को गर्दन से पकड़कर ले जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार
इस मामले में दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करके नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि- क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी (Manish Sisodia) के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
वहीं आप नेता अतिशी ने भी मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) को पेशी ले जाने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मनीष जी के साथ ऐसा बर्ताव हैरान करने वाला है। पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की मांग की है।