मोहली. पंजाब के मोहली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रही एक छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया. इसकी जानकारी छात्राओं को हुई तो हंगामा मच गया। जिसके बाद से पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस का कहना है कि किसी का भी वीडियो वायरल नहीं हुआ है। लड़कियां बस बेहोश हुई हैं। किसी भी लड़की की मत्यु नहीं हुई है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में डीसी और मोहाली SSP बयान https://t.co/EFZgbnv2mC pic.twitter.com/9QjUjwXCvB
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
— priya singh (@priyarajputlive) September 18, 2022
बताया जा रहा है कि एक छात्रा यूनिवर्सिटी के हास्टल में रोजाना हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो बनाती थी. अक्सर वो छात्राओं के नहाने के समय ही वीडियो बनाती थी. जिसके बाद अपने दोस्त को भेजती थी. लड़कियां कुछ दिनों से उसे नोटिस कर रही थी. शनिवार को छात्राओं ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद संस्थान के अधिकारियों को सूचित किया. मौके पर लड़की से पूछताछ की गई. इस दौरान लड़की ने माना कि वह अपने दोस्त को वीडियो भेजती थी. वह अपने दोस्त के कहने पर ही सारी कार्रवाई को अंजाम देती थी.
इस मामले की जानकारी होने पर छात्र संगठन भड़क गए. शनिवार देर रात स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय को घेर लिया और वी वॉन्ट जस्टिस जैसे नारे लगाए. इस दौरान हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ी भी पलट दी. मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर पुलिस तक चुप्पी साधे हुए है.