UP News: अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई और जूते पर थूक कर चटवाने की वीडियो सामने आने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से इस घटना को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। अब भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है।
पढ़ें :- यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार रही है, उसी की वजह से चुनाव टाल रही... अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना
उन्होंने लिखा वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘पथरीली चट्टान पर हथौड़े की चोट चिंगारी को जन्म देती है। यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग में ठेके के लाइनमैन तेजबली सिंह का खोखला जातीय स्वाभिमान देखो। पहले एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की फिर चप्पल भी चटवाई। तेजबली पिछड़े समाज से हैं लेकिन मानसिक रूप से सामंती बनने की कोशिश में हैं ध्यान रखो जब जन्मजात सामंतियो से वास्ता पड़ता है यही बहुजन एकता काम आती है जो तुम्हारे जैसों के घिनौने काम से बिखर जाती है। सुधर जाओ भारत मे लोकतंत्र है और लोकतंत्र में शक्ति है जिस दिन यह शोषित खड़े हो गए, उस दिन ऐसे बनावटी ’सिंहों’ का क्या होगा?’
"पथरीली चट्टान पर हथौड़े की चोट चिंगारी को जन्म देती है"
यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग में ठेके के लाइनमैन तेजबली सिंह का खोखला जातीय स्वाभिमान देखो। पहले एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की फिर चप्पल भी चटवाई. तेजबली पिछड़े समाज से हैं लेकिन मानसिक रूप से सामंती बनने की कोशिश… pic.twitter.com/n1zupzkdAN
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 9, 2023
पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
बता दें कि, इससे पहले अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, उप्र के सोनभद्र में, मप्र के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहां एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है। देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं।
उप्र के सोनभद्र में, मप्र के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है।देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं। pic.twitter.com/0ZIpxO3XFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023