जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट बढ़ता जा रहा है। फिर कांग्रेस वहां दो धड़ में बटती दिख रही है। इस बीच सचिन पायलट खेमे के विधायक ने सीएम गहलोत पर गंभीर आरोप लगाया है। विधायक का आरोप है कि पायलट समर्थकों के विधायकों के फोन टेप किए जा रहे हैं। इस आरोप के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।
पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...
सीएम गहलोत पर कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने ये आरोप लगाया है। सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा, ‘हमारे दो-तीन विधायकों ने मुझसे कहा है कि उनके फोन टैप हो रहे हैं। उनकी जासूसी कराई जा रही है। सीआईडी के लोग हमारे विधायकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं।
अफसर आकर हमें कह रहे हैं कि आपको ट्रैप करवा दिया जाएगा। कई अफसरों ने हमारे विधायकों से आकर कहा है कि उन्हें एसीबी ट्रैप का डर दिखाकर बदनाम करने की धमकियां दी जा रही हैं।
विधायक सोलंकी ने कहा कि कुछ विधायक फोन टेपिंग की शिकायत सीएम अशोक गहलोत से की है। इस मामले के सामने आने के बाद विधायकों में दहशत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ये सब ठीक नहीं है। गहलोत सरकार के ऊपर विधायकों की जासूसी और फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सब विधायकों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, जो सही नहीं है।