Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कर्नाटक में जल्द होगा सियासी उलटफेर, येदियुरप्पा इस दिन दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा

कर्नाटक में जल्द होगा सियासी उलटफेर, येदियुरप्पा इस दिन दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी उलटफेर की संभावना बीते कई दिनों से जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि येदियुरप्पा 26 जुलाई को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दरसअल, उन्होंने इसको लेकर संकेत भी दिए हैं।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मन में मेरे प्रति बहुत ही सम्मान और प्यार है। लेकिन भाजपा की नीति साफ ​है कि किसी के भी 75 के पार हो जाने के बाद उनके लिए कोई पद नहीं होगा।

हालाांकि, मुझे 78-79 साल की उम्र तक काम करने दिया। मेरा इरादा राज्य में पार्टी को मजबूत करने का है और पार्टी को सरकार में वापस लाना है। 26 तारीख को 2 साल पूरे होग़े उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जो कहेंगे उसका पालन करेंगे।

इसके साथ ही बतायाा जा रहा है कि येदियुरप्पा का स्वास्थ्य भी बीते कुछ दिनों से सही नहीं चल रहा है। इसके कारण भी सीएम येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

बता दें कि, येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों के बीच नए सीएम के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि, कर्नाटन सीएम रेस में प्रह्लाद जोशी, बीएल संतोष, लक्ष्मण सवदी, डिप्टी सीएम मुर्गेश निराणी, वसवराज एतनाल,अश्वत नारायण, डीवी सदानंद गौडा जैसे नाम शामिल हैं।

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम की रैली से दूरी

 

Advertisement