पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा महराजगंज:: तहसील क्षेत्र के नौतनवा नगर पालिका परिषद के 25 वार्ड में 12 मतदान केंद्र व 33 बूथ एवं सोनौली नगर पंचायत के 14 वार्डो में 10 मतदान केंद्र तथा 19 बूथ स्थल बनाए गए है, जिनमें गुरूवार 4 मई को मतदान होना है। सभी 52 बूथ स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा चुकी हैं। निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान 4 मई सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व अपने सभी बूथों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करें तथा सभी मतदान पार्टियों को उनके बूथों तक सुरक्षित पहुुंचाएं। तथा मतदान के दिन बहुत सावधानी व सर्तकता के साथ कार्य करने का निर्देश देत हुए कहा कि किसी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र में एक से ज्यादा मतदाता को एक साथ प्रवेश न करने दें तथा मतदेय स्थल के आसपास अनावश्यक भीड़ न होने दें। उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियत समय पर मतदान शुरू होने, हर दो घंटे में मतदान का अपडेट कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद सभी पोलिंग पार्टियों की वापसी कराने के निर्देश दिए हैं।