सीतापुर । यूपी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 (UP Municipal Body General Election-2023) के दृष्टिगत बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने सीतापुर जनपद (Sitapur District) के आरएमपी, पीजी कालेज में पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात किये गये मतदान कार्मिकों से वार्ता करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पढ़ें :- यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश
यूपी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 (UP Municipal Body General Election-2023) के दृष्टिगत बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने सीतापुर जनपद (Sitapur District) के आरएमपी, पीजी कालेज में पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। pic.twitter.com/T4AjP5ZvEr
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 3, 2023
मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देशित किया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टियां समय से अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर सभी तैयारियों के साथ बूथों पर पहुंचें। सभी टीमों के पास मेडिकल किट अनिवार्य रूप से होनी चाहिये। वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत पन्नियां, छाता आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जायें। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच रही हैं उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जायें तथा खाने हेतु भी उचित व्यवस्थाएं की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि एम्बुलेंस व मेडिकल टीमों को सक्रिय रखा जाये।